सहयोग से सेवा, सेवा से समर्पण

हर हाथ से मदद, हर दिल में अपनापन

अपनों के बीच अपनापन – यही है यदुनायक महासंघ।

अंतरराष्ट्रीय यदुनायक महासंघ


अंतरराष्ट्रीय यदुनायक महासंघ एक गैर-लाभकारी संगठन (NGO) है, जो यदुवंशी समाज के उत्थान, सहयोग और एकता को समर्पित है। हमारा उद्देश्य समाज के प्रत्येक सदस्य को एकजुट कर एक ऐसा मजबूत मंच बनाना है, जहाँ सभी एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़े रहें।

हमारे महासंघ की विशेषता यह है कि हम समाज के प्रत्येक जरूरतमंद सदस्य की सहायता सीधे और सामूहिक योगदान के माध्यम से करते हैं। उदाहरण के लिए – यदि किसी सदस्य को बेटी की शादी, उच्च शिक्षा, दुर्घटना या गंभीर बीमारी के इलाज हेतु आर्थिक सहायता की आवश्यकता हो, तो समाज के सभी सदस्य स्वेच्छा से एक छोटी राशि सीधे उस व्यक्ति के खाते में जमा करते हैं। जब अनेक सदस्य छोटी राशि देते हैं, तो वह एक बड़ी सहायता राशि का रूप ले लेती है।

यह सहायता केवल जीवन तक सीमित नहीं है – यदि किसी सदस्य का आकस्मिक निधन हो जाता है, तो सदस्यगण मिलकर उसकी नामिनी (परिजनों) के खाते में सहयोग राशि जमा करते हैं, ताकि परिवार को उस कठिन समय में संबल मिल सके।

संगठन का उद्देश्य न केवल जीवन की कठिन घड़ियों में सहायता देना है, बल्कि एक ऐसा सहयोगी पारिवारिक वातावरण बनाना है, जिसमें पारस्परिक विश्वास और सेवा भावना हो

ई. अशोक कुमार यादव

( फाउंडर ट्रस्टी अध्यक्ष )
समाज सेवी एवं शिक्षाविद

देवी प्रसाद ( एडवोकेट )

( फाउंडर ट्रस्टी )
टैक्स सलाहकार

डॉ. श्याम नारायण

कमेटी मेंबर जोन क्लब
( फाउंडर ट्रस्टी )
फाउंडर रजिस्टार (पूर्व) CUJ एवं संयुक्त रजिस्टार (पूर्व) BHU

अशोक कुमार यादव

( फाउंडर ट्रस्टी )
समाज सेवी एवं व्यवसायी

राजेश यादव

( फाउंडर ट्रस्टी )
धर्म प्रचारक एवं समाज सेवी पत्रकार

छती यादव

( फाउंडर ट्रस्टी )
व्यवसायी एवं समाज सेवी

डॉ. विजय यादव

( फाउंडर ट्रस्टी )
फिल्म लेखक- निर्देशक एवं समाज सेवी

हमसे जुड़े

लाभार्थियों के विचार