अंतरराष्ट्रीय यदुनायक महासंघ


हमारे साथी यदुनायक का हार्दिक अभिनन्दन है। आज यादव समुदाय सिर्फ भारत देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैला हुआ है। हमारे समुदाय के लोगों ने विभिन्न छेत्रों में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है और यह पूरे समुदाय के लिए गर्व का विषय है। व्यक्तिगत स्तर पर हमारे समुदाय के लोगों ने अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कठोर परिश्रम किया है और अपने कर्मों से अनेकों मानक स्थापित किये हैं लेकिन जब हम समग्र रूप से पूरे समुदाय के बारे में बात करते है तो समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाओं को पहुँचाना और उनके उत्थान के लिए सहयोग करना हमारी एक महत्त्वपूर्ण ज़िम्मेदारी है। भगवान् श्री कृष्णा हम यदुवंशियों के सब से बड़े यदुनायक है और उनके पदचिन्हों पर चल कर अपने समुदाय के विकास में सहायता करने वाला हर एक व्यक्ति एक यदुनायक है।

हमें यह घोषणा करते हुए ख़ुशी हो रही है की विश्व भर में यादव समुदाय के समग्र विकास के लिए धार्मिक नगरी वाराणसी में 11 अक्टूबर'21 को अंतर्राष्ट्रीय यदुनायक महासंघ नामक एक ट्रस्ट बोर्ड पंजीकृत किया गया है। हमारा संगठन समुदाय के शैछिक, सामाजिक, आर्थिक, स्वस्थ्य, कृषि और क़ानूनी सहायता प्रदान करने के लिए दृण संकल्पित है।